BOX Office Collection:‘बड़े मियां छोटे मियां’ की परफॉर्मेंस निराशाजनक, जानें फिल्म के 6 दिनों का कलेक्शन
BOX Office Collection: ईद के मौके पर यानी में 11 अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अजय देवगन की ‘मैदान’ के साथ क्लैश करना पड़ा था। बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले वीकेंड में बहुत अच्छी कमाई की लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ने लगी। अजय देवगन की ‘मैदान’ के आगे फिल्म फीकी पड़ गई। मैदान डे वन से लेकर अभी तक अच्छी कमाई करने में लगी है। ‘बड़े मियां छोटे मियां का जादू दर्शकों पर चल नहीं पाया अक्षय भी थोड़े ढीले नजर आए।
बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक
‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। अक्षय और टाइगर भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह के स्टंट कर फैन का दिल जीतने में लगे थे। जिससे तो यह साबित हो रहा था इस बार इन दोनों सितारों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। फिल्म का प्रमोशन देख तो यही लगा था कि पहली बार एक साथ काम करने वाले बॉलीवुड के यह सुपरस्टार अपनी एक्टिंग से नया खिताब अपने नाम रचने में कामयाब होंगे। हालांकि रिलीज के बाद से फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक रही है। ईद पर रिलीज होने के बाद भी कुछ खास कलेक्शन नही कर पाई। 300 करोड़ के बजट में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज के 6 दिनों बाद केवल 50 करोड़ की ही कमाई कर पाई है।
Also Read: Delhi Crime News: दिल्ली में एक मंचले ने ली ASI की जान, फिर खुद को मारी गोली, कईयों को किया जख्मी
फिल्म का 6 दिन का कलेक्शन
कमाई की बात करें तो अक्षय-टाइगर की फिल्म ने पहले दिन 15.65 करोड़, दूसरे दिन 7.6 करोड़, तीसरे दिन 8.5 करोड़, चौथे दिन 9.05 करोड़ और पांचवें दिन 72.38 फीसदी की गिरावट के बाद 2.5 करोड़ की कमाई की। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के छठे दिन 2.25 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद फिल्म का 6 दिनों की कुल कलेक्शन अब 45.55 करोड़ रुपये हो गई है।
स्टार कास्ट की बात करें तो
अक्षय कुमार, टाइइगर श्रॉफ के अलावा साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी इस फिल्म में एक अहम किरदार का रोल अदा किया है। बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालयम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया था, मगर हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में फिल्म का कारोबार नहीं कर पाई। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय बोस ने अहम रोल में हैं।