आईपीएल 2023: हर्षल पटेल ने इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे, हासिल की पर्पल कैप

Comments · 95 Views

वहीं इस मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका दिया ?

खेल डेस्क। कप्तान सैम कुरेन (दो विकेट और नाबाद 63 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से शिकस्त दी। पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स की हार से पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। इससे अब मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में 10वें यानी आखिरी नंबर पर पहुंच गई है।

वहीं इस मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अब जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप छीन ली है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को ये कैप दी जाती है। 

हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ झटके 2 विकेट 
हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने मैच में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग (48) और इम्पैक्ट प्लेयर डोनोवान फरेरा (7) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने मैच में 4 ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अब उनके आईपीएल 2024 में 22 विकेट हो गए हैं। 

मुंबई इंडियसं के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए हैं 20 विकेट
आईपीएल के इस संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने 13 मैच में 20 विकेट हासिल किए हैं।

 पर्पल कैप की इस रेस में कोलकाता नाइटराइडर्स के वरुण चक्रवर्ती तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 18 विकेट हासिल किए हैं। मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल और खलील अहमद  17-17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।  वरुण चक्रवर्ती और युजवेन्द्र चहल के पास आईपीएल के इस संस्करण में पर्पल कैप पर कब्जा करने का मौका होगा।   राजस्थान की नयी समाचार अपडटे के लि ए राजस्थान ख़बर पर जाए ।

 

Comments