मूल्यवान है ये लकड़ी
Village Small idea news in Hindi: आज हम बात कर रहे हैं सांगवान की खेती के बारे में सागवान की लकड़ी तो महंगी जाती ही है इसके साथ-साथ इसके पौधों का इस्तेमाल दवाइयाँ बनाने में भी किया जाता है। इस लकड़ी में कई प्रकार के ख़ास गुण पाए जाते है। सांगवान बहुत ही खास लकड़ी होती है। इसके आलावा सांगवान की लकड़ी से फर्नीचर भी बनाये जाते है। क्योंकि इसकी लकड़ी में दीमक लगने की समस्या नहीं आती है। इसके साथ यह सबसे मजबूत और महंगी लकड़ियों में से एक होती है। ये बहुत ही अच्छी किस्म की होती है जिस कारण इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा होती है।
कैसे होती है खेती
सांगवान की खेती करने के लिए सबसे पहले खेतों की अच्छे से जुताई करें। गहरी जुताई करके खेत के पुराने फसल के अवशेष को खत्म कर देना चाहिए। ताकि इसकी लकड़ी में किसी प्रकार की खराबी ना आ पाए। इसके बाद खेत में 9 से 11 फ़ीट की दूरी रखते हुए दो फ़ीट चौड़े और डेढ़ फ़ीट गहरे गड्डो को तैयार कर लिया जाते है सांगवान के पौधों को अधिक उवर्रक की जरूरत होती है सांगवान के पेड़ 4 से 5 साल में तैयार हो जाते है और आपको बहुत ही ज्यादा कमाई करने में भी सहायक होते हैं।
चौगुनी होती है कमाई
सांगवान के पेड़ से किसान चाहें तो करोड़ों में कमाई कर सकते हैं क्योंकि इसकी लकड़ी बहुत ही महंगी बिकती है जिस कारण इसकी आय भी बहुत ज्यादा मिलती है। एक एकड़ में किसान अगर 500 सांगवान के पेड़ लगाता है तो 10 से 12 साल के बाद इससे करीब एक करोड़ रुपये में बेच सकता है बाजार में 10 साल के सांगवान के पेड़ की कीमत 30 से 35 हजार रुपये तक है और समय के साथ इसकी कीमत में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है जिससे आप भविष्य में इससे बहुत सार मुनाफा कमा सकते हैं।
इसी तरह Village Small idea news in Hindi हिन्दी मे पाने के लिए https://vyapartalks.com/ पर जाए जाए।